Bihar Assembly Monsoon Session: बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है। आरजेडी के विधायक पोर्टिको में बैठे हुए हैं और जोर-शोर से नारेबाजी कर रहे हैं। आरजेडी के विधायकों का यह हंगामा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार सदन में जाने के लिए पहुंचे तो विपक्षी विधायकों ने उन्हें रास्ता नहीं दिया जिसके बाद सीएम को दूसरे रास्ते से सदन के भीतर जाना पड़ा।


आज फिर आरजेडी और कांग्रेस के विधायक काले ड्रेस में विधानसभा पहुंचे हैं। उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए जब महागठबंधन के विधायकों और सुरक्षा कर्मियों के बीच जोरदार झड़प हो गई। यह घटना विधानसभा के मुख्य गेट पर हुई, जहाँ विपक्षी विधायक प्रदर्शन कर रहे थे। यह झड़प उस समय हुई जब विपक्षी विधायक वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर सदन में चर्चा की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। लगातार तीसरे दिन चल रहे विरोध ने विधानसभा परिसर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। विपक्ष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर सदन में चर्चा कराने की मांग पर अड़ गया है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने मीडिया से कहा कि आयोग ने जानबूझकर गरीब, पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीपीआई विधायक अजय कुमार ने भी इस फैसले को लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि पिछली बार वे मात्र 12,000 वोटों से पीछे रह गए थे और इस बार भाजपा पूरे तरीके से वंचित तबकों के वोट काटकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है।
Bihar SIR: चुनाव आयोग की मनमानी चलने नहीं देंगे.. आज फिर सदन घेरने की तेजस्वी यादव ने कर ली तैयारी
विपक्ष ने ऐलान किया कि जब तक विधानसभा अध्यक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करते, तब तक सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब आर-पार की हो चुकी है और उनका धरना व प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।