Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्य के पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उनकी पेंशन राशि में भारी बढ़ोतरी की है। चुनावी वर्ष में सीएम नीतीश लगातार जनहितैषी योजनाओं का विस्तार कर रहे हैं, और इसी कड़ी में अब उन्होंने पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए सुबह-सुबह दी।
बिहार सरकार की ओर से पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही इस योजना का लाभ अब और अधिक बढ़ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी पात्र पत्रकारों को अब हर महीने 15000 रुपये की पेंशन राशि दी जाएगी। यह फैसला पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उन वरिष्ठ पत्रकारों के लिए जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार ने समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया था। अब पत्रकारों के लिए पेंशन बढ़ाने के इस कदम को राज्य सरकार के जन-केंद्रित नीतियों की एक और कड़ी माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह ट्विटर (एक्स) और फेसबुक पर इस योजना के विस्तार की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि पत्रकार समाज के प्रतिबद्धता और समर्पण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।