राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां व्यवसायी मुकेश कुमार उर्फ लालन कुमार को आधा दर्जन बदमाशों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने न केवल उनकी सोने की चेन और नकदी लूटी, बल्कि पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना पटना में बढ़ते अपराधिक साहस और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
क्या हुआ था पूरा मामला?
25 जुलाई की रात करीब 9 बजे जब मुकेश कुमार गिरजा पासवान मैदान के पास टहल रहे थे, तभी छह से अधिक बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की और उनके गले से लाखों रुपये की सोने की चेन तथा 15 हजार रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद हथियार लहराते हुए वे फरार हो गए। मुकेश ने जक्कनपुर थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यह हमला अचानक नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित था।
5 लाख की मांगी गई थी रंगदारी
पीड़ित व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि जक्कनपुर इलाके का मनोज कुमार नामक युवक कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ उनके पास आया था और 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब मुकेश ने इस मांग को ठुकरा दिया, तो बदमाशों ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी। घटना के बाद से मुकेश दहशत में हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी फुटेज जांची जा रही
घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना पटना में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाती है।