Bihar Ambulance Gangrape: बिहार के गया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बोधगया में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक 26 वर्षीय महिला उम्मीदवार के साथ एंबुलेंस में ही सामूहिक दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात हुई है। इस घटना ने न सिर्फ राज्य सरकार को घेर लिया है बल्कि विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने इसे “मोदी-नीतीश का राक्षस राज” करार देते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला है।
घटना बीएमपी-3 परिसर में हुई जहां होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण चल रहा था। परीक्षा के दौरान युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई। लेकिन रास्ते में ही एंबुलेंस में मौजूद कर्मियों ने बेहोश महिला का शोषण किया। पीड़िता ने होश में आने के बाद बताया कि एंबुलेंस में तीन से चार लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इनमें एंबुलेंस का ड्राइवर और टेक्नीशियन भी शामिल थे।
तेजस्वी यादव का तीखा हमला
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने इस घटना पर सोशल मीडिया पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी-नीतीश के दैत्य राज में प्रतिदिन माताओं-बहनों-बेटियों की अस्मिता लूटी जा रही है। क्या आप इसे राक्षस राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे या मोदी-नीतीश का कुशासन?” यादव ने आगे कहा कि सरकार के मंत्री और उपमुख्यमंत्री अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं।
घटना के बाद पीड़िता ने बोधगया थाने में एफआईआर दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य संलग्न व्यक्तियों की तलाश जारी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।