Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियाँ रघुकंठ गांव में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई, जिसमें उसकी पत्नी पर प्राथमिक संदेह जताया जा रहा है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि पत्नी का गांव के ही एक ट्यूशन टीचर के साथ अवैध संबंध था, जिसे पति ने कुछ समय पहले ही देख लिया था।
शनिवार की सुबह लगुनियाँ रघुकंठ गांव के निवासी टुनटुन झा ने अपने बेटे सोनू कुमार (30) को घर के एक कमरे में खून से लथपथ हालत में मृत पाया। सोनू ऑटो चलाकर परिवार का पेट पालता था। घटना के बाद मृतक के पिता ने सीधे तौर पर अपनी बहू स्मिता झा पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उनकी बहू ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी।
ट्यूशन टीचर से अफेयर का खुलासा
मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे और बहू के बीच पिछले छह साल से लगातार विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए एक बार पंचायत भी बुलाई गई थी जिसके बाद दोनों साथ रहने लगे और उनके दो बच्चे भी हुए। हालांकि, हाल के दिनों में गांव के ही ट्यूशन टीचर हरिओम कुमार के साथ स्मिता के अवैध संबंधों की बात सामने आई। सोनू ने एक दिन अपनी पत्नी और इस टीचर को संदिग्ध हालत में देख लिया था, जिसके बाद से घर में तनाव बढ़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नी स्मिता झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस उस ट्यूशन टीचर हरिओम कुमार की भी तलाश कर रही है जिसके साथ पत्नी के अवैध संबंध होने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सोनू एक शांतिप्रिय व्यक्ति था और ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी हत्या के पीछे उसकी पत्नी और ट्यूशन टीचर का हाथ होने की आशंका से लोग स्तब्ध हैं।