Bihar Political News: बिहार की राजनीति में एक बार फिर शब्दों का तीखा टकराव हुआ है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हालिया बयान पर करारा प्रतिवाद किया है। लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया था कि उनके बेटे तेजस्वी यादव ने अकेले ही एनडीए गठबंधन को परेशान कर दिया है।
“घर बैठकर पहलवानी करने से कुछ नहीं मिलता”
डेहरी के इंद्रपुरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने तीखे अंदाज में कहा कि राजद के नेता घर बैठकर पहलवानी करते रहते हैं, लेकिन असली पहलवान तो वह होता है जिसे जनता का समर्थन मिलता है। उन्होंने आगे जोड़ा कि आज दिल्ली से लेकर बिहार तक की जनता एनडीए के साथ खड़ी है। लालू जी और उनके सहयोगी चाहे जितनी भी बयानबाजी कर लें, इससे सच नहीं बदल जाएगा।