Nishant Kumar political debut: बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। पटना में जदयू कार्यालय के आसपास शनिवार को बड़े-बड़े पोस्टर देखे गए, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में उतारने और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं सुशील कुमार सुनी, वरुण कुमार, अभय पटेल और चंदन पटेल की ओर से लगाए गए हैं, जो निशांत को पार्टी में सक्रिय भूमिका में देखना चाहते हैं।
“निशांत हैं पढ़े-लिखे और सुलझे हुए नेता”
जदयू कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निशांत कुमार एक शिक्षित और समझदार व्यक्तित्व हैं जो पार्टी को नई दिशा दे सकते हैं। वरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह नीतीश जी ने बिहार का विकास किया, निशांत जी भी उसी राह पर चलें। यह बिहार के युवाओं की इच्छा है। अभय पटेल ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह राजद ने तेजस्वी यादव को आगे किया, उसी तरह जदयू को भी निशांत जी को मौका देना चाहिए।
उपेंद्र कुशवाहा ने दिया था संकेत
इससे पहले 20 जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि वे पार्टी की कमान किसी योग्य व्यक्ति को सौंप दें। उन्होंने कहा था कि नीतीश जी को सीएम पद पर बने रहना चाहिए, लेकिन पार्टी प्रबंधन किसी और को देना चाहिए। निशांत से हमें बड़ी उम्मीदें हैं।