यूं तो अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब भी कोई पोस्ट करते हैं वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। हाल ही में अभिनेता ने कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कही है। सलमान खान ने 26 जुलाई 2025 को देर रात एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कुछ पछतावों पर विचार व्यक्त किया।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा: “वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है, वर्तमान एक उपहार है, इसके साथ सही व्यवहार करें, बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर आपका चरित्र, किसी को दोष न दें, कोई भी आपको ऐसा कुछ नहीं करने पर मजबूर कर सकता जो आप नहीं करना चाहते। मेरे पिताजी ने अभी-अभी मुझसे यह कहा, यह बिल्कुल सच है। काश, मैंने यह पहले भी सुना होता, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है।

इस पोस्ट से सलमान ने संकेत दिया कि उन्होंने अतीत में ऐसी चीजों के लिए हां कहा, जो वे नहीं करना चाहते थे, जिसके कारण उन्हें पछतावा है। यह पछतावा उनकी बार-बार की गई गलतियों से जुड़ा है, जो उनकी आदत और चरित्र का हिस्सा बन गईं। उन्होंने अपने पिता सलीम खान की सलाह का जिक्र करते हुए कहा कि किसी को दोष देने के बजाय अपनी गलतियों को सुधारना जरूरी है। फैंस इस पोस्ट को लेकर उत्साहित हैं और कुछ का मानना है कि सलमान अब अपनी गलतियों को सुधारने की दिशा में सोच रहे हैं।