Bihar Politics: बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है जब पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने यह ऐलान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव महुआ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगे। तेज प्रताप का यह फैसला पार्टी के भीतर नई बहस को जन्म दे रहा है।
Patna Police News: पटना के 5 थानों के थानेदार बदले.. SSP ने पांच SHO को किया लाइन हाजिर
इस ऐलान के बाद महुआ से वर्तमान राजद विधायक मुकेश रोशन का बयान सामने आया है। उन्होंने बेहद संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, यह हम नहीं तय करते। हम राजद के एक सिपाही हैं, और जो फैसला पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव करेंगे, वही हमारे लिए सर्वोपरि होगा।”
Bihar Politics: RJD ने चिराग पासवान को दी नसीहत.. खुलकर कहिए, पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए !
मुकेश रोशन ने आगे कहा कि “अभी मैं महुआ से विधायक हूं और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है। भविष्य में भी मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारे काम और सेवा को देखकर ही निर्णय करेगी। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है।” तेज प्रताप यादव के संभावित निर्दलीय कदम पर टिप्पणी करने से बचते हुए मुकेश रोशन ने साफ कहा, “कौन क्या कह रहा है या कहेगा, यह हम और आप तय नहीं करेंगे। पार्टी और जनता जो तय करेंगे, हम उसे पूरी तरह स्वीकार करेंगे।”





















