Patna News: पटना के कोतवाली इलाके में स्थित मेफेयर होटल में रविवार रात भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। करीब दो घंटे तक चली मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल में मौजूद 15 लोगों को सुरक्षित बचाया गया, जबकि 5 अन्य को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (PMCH) में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, होटल के ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। उस समय होटल में करीब 25-30 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई ने अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से छलांग लगा दी।
कोतवाली के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद सभी गेस्ट्स को सुरक्षित निकाला गया। हालांकि, 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें एक व्यक्ति का कमर से नीचे का हिस्सा घायल हो गया है। उन्होंने होटल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई थी। PMCH के डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरा इलाका धुएं से भर गया। कई लोगों ने खुद ही रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की।