Reservation for Carpenter: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले 20 वर्षों में आम जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह नई सोच और नई योजनाओं के साथ बिहार को एक नई दिशा देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा, “अगर आप चार कदम हमारे साथ चलेंगे तो हम आठ कदम आपके साथ चलेंगे। आपकी जो भी मांगें होंगी, सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा किया जाएगा।”

तेजस्वी यादव अखिल भारतीय बढ़ई महासभा द्वारा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित ‘बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद ने हमेशा बढ़ई समाज के हक, अधिकार, सहभागिता और राजनीतिक भागीदारी को प्राथमिकता दी है। सर्वप्रथम राजद ने रामजी शर्मा को विधान पार्षद बनाया, श्री गौतम सागर राणा जी को मंत्री सहित समाज के अन्य नेताओं को महत्ती ज़िम्मेवारियां दी। हम बढ़ई समाज को शिक्षित, स्वस्थ, समृद्ध बनाने के साथ-साथ समाज के उत्थान, उन्नति और चहुंमुखी विकास को लेकर संकल्पित है।

उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले 20 वर्षों में ‘द केरल आर्टिजंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ जैसी संस्था बिहार में क्यों नहीं बन पाई। उन्होंने कहा, “मैं भले उम्र में छोटा हूँ, लेकिन मेरी बातों में दम है। तेजस्वी जो कहता है, वह करता है। मौजूदा सरकार सिर्फ हमारी योजनाओं की नकल करती है। हमने जब 1500 रुपये पेंशन देने की बात की, तो इन्होंने 1100 रुपये कर दिया। हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की, तो इन्होंने 125 यूनिट देनी शुरू कर दी। हमारी ‘माई-बहिन योजना’ को भी शायद ये जल्द ही कॉपी कर लें।”
लोकसभा में बिहार SIR और ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष ने किया हंगामा.. कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर ‘केरल आर्टिजंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ की तर्ज पर एक विशेष निगम गठित किया जाएगा, जो विश्वकर्मा समाज के व्यवसाय, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता पर कार्य करेगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि बढ़ई समाज को आरा मिल संचालन में 50% आरक्षण दिया जाएगा और उनके लिए औजारों की आपूर्ति मुफ्त की जाएगी। ये सारे काम सरकार बनने के तीन महीनों के भीतर पूरे किए जाएंगे।
CM Nitish Kumar की एक और सौगात.. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप का वैशाली में उद्घाटन
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा और भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, बढ़ई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा, डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।






















