Bihar Politics: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। रात करीब 11 बजे तेज प्रताप ने एक वीडियो जारी किया, जो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी में बैठे नजर आते हैं, और उनकी गाड़ी को चारों ओर से सैकड़ों लोग घेर कर ‘तेजू भैया जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव कैमरे के जरिए अपने फॉलोअर्स को दिखाते हैं और कहते हैं- “देखिए यह है टीम तेज प्रताप यादव और हमारे फैन फॉलोअर्स।” इसके बाद वह गाड़ी से बाहर निकलते हैं और फॉलोअर्स से संवाद करते हैं। तेज प्रताप ने बताया कि वह इस समय वैशाली जिले के गोरौल में जाम में फंसे हुए हैं।
Reservation for Carpenter: सरकार बनने पर बढ़ई समाज को आरक्षण.. तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान
वीडियो में साफ दिखता है कि एक ओर कांवरियों की भीड़ जा रही है और दूसरी ओर उनका काफिला जाम में रुका हुआ है। जैसे ही लोगों को यह पता चला कि तेज प्रताप यहां हैं, वहां भारी संख्या में समर्थक उमड़ पड़े। तेज प्रताप सेल्फी मोड में वीडियो बनाते हुए समर्थकों से पूछते हैं, “आप लोग कहां से हैं?”, जिस पर भीड़ जवाब देती है- “हम महुआ से हैं।” तेज प्रताप हंसते हुए कहते हैं, “महुआ में इस बार जिताना है ना हमको।”
सोशल मीडिया एक्टिविटी के अलावा तेज प्रताप यादव जमीनी स्तर पर भी सक्रिय हैं। रात में ही वे मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम किया। उन्होंने इस संवाद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- “मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में आए हुए जनता-जनार्दन को संबोधित किया। अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक हक़ और संपूर्ण बदलाव को मजबूत करना है।”