Bihar News: बिहार सरकार राज्य भर में पंचायत सरकार भवनों, सहकार भवनों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों का तेजी से निर्माण करवा रही है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भवन निर्माण विभाग ने अब चार नए उड़न दस्तों का गठन किया है। साथ ही, भवनों में हो रहे बिजली से जुड़े कार्यों की निगरानी के लिए एक अलग मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
Heavy Rain In Patna: रेलवे ट्रैक डूबे, स्कूल बंद.. 27 जिलों में यलो अलर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रत्येक उड़न दस्ता चार अधिकारियों की टीम होगी, जिसमें निदेशक, उप निदेशक, सहायक निदेशक और अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले तीन उड़न दस्ते कार्यरत थे, लेकिन अधिकारियों के तबादले के चलते अब इनकी नई संरचना की गई है। इन उड़न दस्तों का कार्य राज्य में चल रहे सरकारी भवन निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण के दौरान यह टीमें यह जांचेंगी कि निर्माण सामग्री गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है या नहीं। आवश्यकता पड़ने पर वे निर्माण सामग्री के नमूने लेकर उन्हें क्षेत्रीय या केंद्रीय प्रयोगशालाओं में परीक्षण के लिए भेज सकेंगी।
Bihar News: पानी-पानी हुआ नवादा सदर अस्पताल.. इलाज नहीं, अब जल संकट से जूझ रहे मरीज
इसके अलावा, यदि किसी परियोजना में देरी हो रही है, तो उसकी भी जांच की जाएगी कि देरी के पीछे क्या कारण हैं। उड़न दस्ते अपनी रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों और मुख्य अभियंता सह आयुक्त को सौंपेंगे। इसी प्रकार, बिजली कार्यों के लिए गठित विशेष टीम भवनों में विद्युत कार्यों की गुणवत्ता की भी विस्तृत जांच करेगी, ताकि बिजली से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।