Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये आतंकी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में शामिल हो सकते हैं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने पुष्टि की कि लिडवास क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन महादेव के तहत यह कार्रवाई की गई।
सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी श्रीनगर के लिडवास इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों तक चली भीषण गोलीबारी के बाद तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दाचीगाम के जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी थी।
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए नृशंस हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस हमले की जिम्मेदारी TRF (द रेजिस्टेंस फोर्स) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। हालिया एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के इस हमले में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया था। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया जा रहा है।