Bollywood News: पटौदी खानदान की लाडली और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ अभिनय किया है। इसी बीच, सारा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीजेपी नेता अर्जुन बाजवा के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा और अर्जुन एक गुरुद्वारे के बाहर साथ दिखाई देते हैं। सारा सफेद सूट में सिर ढके हुए नजर आती हैं, जबकि अर्जुन कैजुअल कपड़ों में उनके साथ दिखते हैं।

वीडियो में दोनों को अलग-अलग कारों में बैठते और सारा को अर्जुन को ‘बाय’ करते हुए देखा गया। यह पहली बार नहीं है जब दोनों साथ देखे गए हों। इससे पहले भी सारा और अर्जुन को गोवा, राजस्थान और केदारनाथ में छुट्टियां मनाते देखा गया था। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भी दोनों की मौजूदगी के वीडियो वायरल हुए थे।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही सारा और अर्जुन के रिश्ते को लेकर अफवाहें और चर्चाएं तेज हो गई हैं। यूजर्स दोनों को “क्यूट कपल” कह रहे हैं और कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि “पटौदी फैमिली की लाडली अब पंजाबी बहू बनने वाली हैं।” फिलहाल सारा और अर्जुन की जोड़ी सोशल मीडिया पर छाई हुई है, लेकिन दोनों की ओर से अब तक किसी भी रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
युवाओं पर छाया Saiyaara का क्रेज.. रोते-बिलखते यूथ को देखकर लोग याद कर रहे पुरानी फिल्में
अर्जुन बाजवा कौन हैं?
अर्जुन प्रताप बाजवा एक सुपर मॉडल, एक्टर, MMA फाइटर और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े युवा नेता हैं। उनके पिता फतेह जंग सिंह बाजवा पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व कांग्रेस विधायक भी रह चुके हैं। अर्जुन ने ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अभिनय किया है और प्रभु देवा को फिल्म ‘स्लिंग’ में असिस्ट कर चुके हैं। वे ऑस्कर-नॉमिनेटेड डायरेक्टर गिरीश मलिक की फिल्म ‘बैंड ऑफ महाराजा’ में भी नजर आ चुके हैं।