[Team insider] जमशेदपुर में आगामी पर्व होली और शब्बे बारात के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति की बैठक बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जिला शांति समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ जिले के उपायुक्त, पुलिस कप्तान एवं तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे ।
पुलिस बल के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल भी तैयार
इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को सम्पन्न करवाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिले के तमाम आला अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से पर्व में शांति व्यवस्था को कायम रखवाने में भागीदारी की अपील की। जिले भर में 36 थाना क्षेत्रों में 30 मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही उपलब्ध पुलिस बल के अलावे अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैयार रखा गया है।
त्योहार में बाधा पहुंचाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस तैयार
वहीं नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए वाहनों को जब्त कर न्यायालय को सुपुर्द किया जाएगा। किसी भी प्रकार से त्योहार में बाधा पहुंचाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस पूर्णतः तैयार है। वही कोविड के दौरान मृत गए सभी लोगों के आत्मा के शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया गया।