Congress: पटना में कांग्रेस ने एक बार फिर बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि आज मैं बिहार को “बधाई” देने आया हूं क्योंकि यहां सरकार के हिसाब से 100 प्रतिशत विकास हो चुका है, लेकिन आम जनता को इसकी भनक तक नहीं लगी। खेड़ा ने यह भी तंज कसा कि यह विकास केवल कागजों पर हुआ है, जिसका खुलासा हाल ही में आई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट ने कर दिया है।
खेड़ा ने आरोप लगाया कि CAG रिपोर्ट के मुताबिक 70 हजार करोड़ रुपये का घोटाला केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से हुआ है। उनका कहना था कि विभिन्न सरकारी विभागों ने अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र (Utilization Certificate) तक जमा नहीं किए हैं, जबकि यह रकम बिहार के कुल बजट का लगभग एक-तिहाई हिस्सा है। कांग्रेस नेता ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घोटाला जनता के पैसों की खुली लूट है।
उन्होंने विशेष तौर पर पंचायती राज विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ी होने का दावा किया। पवन खेड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो विभाग आम लोगों से हर छोटी-बड़ी योजना के लिए कागजात मांगता है, वही खुद हिसाब देने में नाकाम रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि सरकार को लगता है कि चुनाव आयोग उनकी जेब में है, इसी कारण उन्हें मनमानी करने का साहस मिल रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की धरती हमेशा से क्रांति की जननी रही है। आजादी के आंदोलन से लेकर जेपी आंदोलन तक, इस राज्य ने देश को बड़े बदलाव दिए हैं। ऐसे में यहां की जनता सरकार की इस तरह की कथित धांधली को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।