बिहार में हुए मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बिहार से दिल्ली तक बवाल मचा है। दिल्ली में संसद के बाहर मकर द्वार पर इंडी गठबंधन के सांसदों द्वारा बिहार SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग तेजस्वी यादव जी के EPIC नंबर पर सवाल उठा रहा है, इसलिए मैं पूछना चाहती हूं कि अगर तेजस्वी यादव जी के पास दो EPIC नंबर हैं, तो इसमें किसकी गलती है? इससे साफ हो गया है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट और सिस्टम में गड़बड़ी है। अगर किसी के पास दो वोटर आईडी हैं, तो इसका मतलब है कि वह डबल वोटर है। यह सिस्टम की गलती है। एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। इसलिए हम SIR पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।

इधर, पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की। तेजस्वी यादव के दो एपिक नंबर होने पर राजेश राम ने कहा कि ये बात मीडिया में आई है। इस पर बहुत चिंतित होने की जरूरत नहीं है, इसका समाधान होगा। विपक्ष के लोग मांग किए हैं की जांच होनी चाहिए तो उसमें कार्रवाई होगी। विपक्ष कुछ भी कह सकता है, की सारे इंडिया गठबंधन के लोगों को जेल भेज दो चुनाव से पहले। समय पर तेजस्वी यादव सारी चीजों का उत्तर दे देंगे।
बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बिहार कांग्रेस ने 2 जुलाई को लेकर ओर फिर 3 जुलाई को पत्र जारी किया था। इसमें हमने इलेक्शन कमीशन से मांग की 65 लाख 64 हजार के करीब लोगों का नाम क्यों हटाया गया। हमारा सवाल था कि जो मृत पाए गए हैं, जिन्हें आप अपने पते पर नहीं पाए, जो बाहर हैं, उनमें से आपने किसको बाहर किया, उनके नाम, कारण कांग्रेस को मुहैया कराए।
राजेश राम ने कहा कि बिहार में SIR के माध्यम से 65.64 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं। इस संबंध में हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखे और सवाल पूछे, लेकिन उनकी तरफ से इसका जवाब नहीं आया। चुनाव आयोग ने जिन लोगों को मृत पाया, जो लोग स्थायी रुप से उपलब्ध नहीं पाए गए, जिन लोगों को उनके पते पर नहीं पाया गया और जिन लोगों के नाम लिस्ट से बाहर किए गए- उसकी विस्तृत सूची कांग्रेस पार्टी को दी जाए। लेकिन जो हैरान कर देने वाली बात सामने आई वो ये है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट और प्रेस ब्रीफिंग में कहीं भी वोटर लिस्ट से हटाए गए लोगों के नाम, पता का जिक्र नहीं है। कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें मृत घोषित करके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए।
7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर बैठक को लेकर राजेश राम ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन के लेवल पर बैठक है, जहां बातें विस्तार से होगी। हम लोगों से जो फीडबैक मांगे जाएंगे वह हम उन्हें देंगे। हम लोग अपने लेवल पर सीट शेयरिंग की चर्चा कर रहे हैं।
वहीं राहुल गांधी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से उनकी यात्रा रोहतास से शुरू होगी। पहले दिन आम सभा होगी, उसके बाद यह यात्रा औरंगाबाद आएगी। औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र जो मेरा क्षेत्र पड़ता है, वहां रात्रि विश्राम होगा। फिर सुबह यह यात्रा हमारे क्षेत्र देव मंदिर होते हुए रफीगंज जाएगी। यात्रा गया के बाद नवादा जाएगी। अभी इसका डिटेल विवरण तैयार किया जा रहा है। पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे भी रहेंगे। यह वोटर अधिकार यात्रा है। फिलहाल यह यात्रा करीब 16 दिन का होगा। आगे फिर इसपर विचार होगा।






















