Bihar politics: लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पार्टी को घेरा है। कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी उसी पुरानी MY (मुस्लिम-यादव) व्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। उनकी विचारधारा अलग है जो सांप्रदायिकता और जातिवाद को बढ़ावा देती है। मेरी MY व्यवस्था का मतलब है महिलाएं-युवा। मैंने लोकसभा का चुनाव मात्र 5 सीटों पर लड़ा लेकिन उसमें अपनी समीकरण को बरकरार रखा। मेरे 4 युवा सांसद और 2 महिला सांसद हैं। चिराग पासवान ने कहा कि मेरा विचार ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के नारे के साथ बिहार का विकास करना है। मैंने इस पर व्यापक रूप से काम किया है। चिराग ने कहा कि बिहार की कोई भी बड़ी समस्या है, मेरे पास सभी समस्याओं का समाधान है। कैसे बिहार में उद्योग लगा सकते हैं, कैसे शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सकती है, किसानों की मदद, कैसे बाढ़ और सूखा से बिहार को निजात दिला सकते हैं।
नीतीश कुमार की तारीफ
बिहार सीएम पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक सत्ता में बने रहने के लिए पूरी तरह से फिट और स्वस्थ हैं। बिहार अभी जिस स्थिति से गुजर रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। वह वही हैं जिन्होंने राज्य को जंगल राज से बाहर निकाला है जहां यह अभी है। चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार चलाने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं। उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए जीत भी दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार अभी जिस दौर से गुजर रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है। नीतीश कुमार ही हैं, जिन्होंने राज्य को ‘जंगल राज’ से निकालकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है।
बिहार से दिल्ली तक SIR पर हंगामा.. 7 अगस्त को INDI गठबंधन करेगी मीटिंग
चिराग पासवान ने बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर अपने बयान पर सफाई देते हुए यह बात कही। चिराग पासवान ने कहा कि, ‘मैं केंद्र सरकार का हिस्सा हूं। मुझे मंच मिला है कि जनता की बात सरकार तक पहुंचा सकूं। मैं बिहार की सरकार में नहीं हूं, पर समर्थन कर रहा हूं। इसलिए जब कोई गंभीर मुद्दा सामने आता है, तो उसे मजबूती से उठाता हूं। विपक्ष मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है। विपक्ष जनता को भ्रमित करना चाहता है कि मैं एनडीए छोड़कर अकेले चुनाव लड़ेंगे।’
SIR पर विपक्ष को घेरा
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक गलियारों में उठ रहे सवालों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया है कि इस बार SIR की प्रक्रिया विपक्ष की मांगों और आरोपों के चलते शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “हर चुनाव के बाद विपक्ष खुद शिकायत करता था कि मतदाता सूची में गड़बड़ी है, धोखाधड़ी हुई है। जब वे खुद यह कह रहे हैं कि सूची में खामियाँ हैं, तो उन खामियों को सुधारने के लिए SIR जरूरी था।”
ये लीजिए, बिहार में अब सीएम नीतीश की फोटो के साथ हो गया फर्जीवाड़ा.. !
पासवान ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया से एनडीए को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा, “इससे केवल वे देशविरोधी ताकतें नुकसान में आएँगी जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। SIR का उद्देश्य केवल यह है कि जो लोग इस देश के निवासी नहीं हैं या अवैध रूप से रह रहे प्रवासी हैं, उन्हें मतदान प्रक्रिया से बाहर किया जाए।”
Bakhtiyarpur-Mokama Fourlane: नीतीश कुमार की एक और सड़क धंस गई.. कुछ महीने पहले ही किया था उद्घाटन
उन्होंने यह भी बताया कि वोट देने का अधिकार देश के नागरिकों के लिए सबसे बड़ा अधिकार है, और कोई भी इसका अनुचित लाभ न उठा सके, यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि आज़ादी के बाद से अब तक चार बार SIR की प्रक्रिया हो चुकी है और इस बार भी यह उसी पुराने ढर्रे पर चल रही है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग हर मुद्दे पर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं, चाहे वह SIR हो या कोई और विषय।” चिराग पासवान के इस बयान को विपक्ष की आलोचनाओं का सीधा जवाब माना जा रहा है, जो SIR को लेकर चुनाव आयोग और सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है।