बॉलीवुड में इस साल की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट बनकर उभरी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyara) ने ना सिर्फ ट्रेड एनालिस्ट्स को चौंकाया है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। डेब्यू स्टार्स के साथ बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ खींची, और अब यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।
300 करोड़ क्लब में सबसे तेज़ एंट्री
‘सैयारा’ ने रविवार को लगभग ₹8 करोड़ की कमाई करते हुए भारत में कुल नेट कलेक्शन को ₹305 करोड़ के पार पहुंचा दिया। यह कारनामा फिल्म ने महज 17 दिनों में कर दिखाया — उतने ही दिनों में जितने में आमिर खान की ‘पीके’ ने यह आंकड़ा पार किया था। वहीं, तुलना करें तो ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ को 19 दिन, सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ को 20 दिन और ‘सुल्तान’ को 35 दिन लगे थे।
तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त पकड़
तीसरे शुक्रवार को फिल्म ने ₹5 करोड़ कमाए, शनिवार को यह आंकड़ा ₹7 करोड़ तक पहुंचा, और रविवार को फिल्म ने ₹8 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने ₹10 करोड़ के करीब की कमाई की थी, जबकि बुधवार-गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ कलेक्शन ₹6-8 करोड़ की रेंज में रहा।
ट्रेड को मिला नया ब्लॉकबस्टर
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ अब विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद 2025 की दूसरी ऐसी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई की है। लेकिन ‘सैयारा’ को खास बनाता है इसका डेब्यू लीड पेयर, जो इस फिल्म को ‘कयामत से कयामत तक’, ‘कहो ना प्यार है’ और ‘फूल और कांटे’ जैसी ऑल-टाइम लॉन्च ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में खड़ा करता है।