Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को खगड़िया जिले में उस समय बड़ा झटका लगा जब रविवार को पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को न तो उचित मान-सम्मान मिलता है और न ही उनकी बातों को सुना जाता है। यह सामूहिक इस्तीफा खगड़िया जिला मुख्यालय स्थित एक विवाह भवन में आयोजित बैठक के दौरान दिया गया, जिसकी अध्यक्षता रालोजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवजी पासवान ने की। बैठक में जिला सचिव उमेश पासवान और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
नेताओं के आरोप
जिला सचिव उमेश पासवान ने कहा, “पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं होती। सम्मान और संवाद की कमी ने हमें यह कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर कर दिया।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का ध्यान केवल अलौली विधानसभा क्षेत्र तक सीमित है और बाकी जिलों की उपेक्षा की जा रही है। इस्तीफा देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शिवजी पासवान, जिला महासचिव हरिलाल पासवान, मानसी प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव पासवान समेत कई स्थानीय नेता शामिल हैं।
Bihar politics: तेजस्वी यादव के MY पर चिराग पासवान का कब्जा..! नीतीश की तारीफ, SIR पर विपक्ष को घेरा
पार्टी का जवाब
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए रालोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि पार्टी पूरी तरह एकजुट है और असंतुष्ट नेताओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा, “कुछ लोग बेवजह गलतफहमियाँ फैला रहे हैं। पार्टी अगले विधानसभा चुनावों में पूरी मजबूती से उतरेगी और जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी।”