Bihar News: पटना हाइ कोर्ट में न्यायमूर्ति अजीत कुमार को न्यायाधीश पटना हाइ कोर्ट का शपथ दिलाया गया। इस मौके पटना हाइ कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायमूर्ति मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 217(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अजीत कुमार को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया।
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को वेतनमान प्रमोशन.. अधिसूचना जारी
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 जुलाई 2025 को हुई बैठक में पटना उच्च न्यायालय के लिए दो नए न्यायाधीशों की नियुक्ति की अनुशंसा की थी। कॉलेजियम ने अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रवीण कुमार को पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की थी।
Bihar News: आशुतोष द्विवेदी ने संभाला राज्य परिवहन आयुक्त का कार्यभार
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पहले से अनुशंसित दो अन्य अधिवक्ताओं अंशुल और रितेश कुमार औरप्रवीण कुमार की नियुक्ति संबंधी अनुशंसाएं अभी भी केंद्र सरकार के पास लंबित हैं। यदि इन नियुक्तियों पर जल्द ही निर्णय हो जाता है, तो पटना उच्च न्यायालय के न्यायिक कामकाज में काफी सुधार होने की उम्मीद है।