मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 10:30 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिपरिषद् की बैठक (Nitish Cabinet) में भाग लेंगे, जहां राज्य के विभिन्न प्रशासनिक और विकासात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में की गई घोषणाओं को आज कैबिनेट बैठक में स्वीकृति भी मिल जायेगी। इसमें आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, मिड-डे मील योजना के अंतर्गत काम करने वाले रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी शामिल है।
साथ ही, कुछ नई योजनाओं की घोषणा या पुरानी योजनाओं में बजट बढ़ोतरी की संभावना भी जताई जा रही है। विभिन्न विभागों से जुड़े मंत्री और वरीय अधिकारी इस बैठक में भाग लेंगे। जानकारी के अनुसार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, शहरी विकास और परिवहन से संबंधित एजेंडा मुख्य रूप से चर्चा में रहेगा। मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुबह 11:30 बजे सूचना भवन के संवाद कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान उन्होंने मंत्रिपरिषद् में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की जाएगी और राज्य सरकार की आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि मिड-डे मील में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर 3300 रुपये किया जाएगा। वहीं, माध्यमिक व उच्च विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरियों का मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है। शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों को अब 8000 की जगह 16000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे, साथ ही उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि भी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है।
30 जुलाई को मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि आशा कार्यकर्ताओं को अब हर माह 1000 की बजाय 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की बजाय अब 600 रुपये मिलेंगे। सीएम ने कहा कि इससे इन कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली TRE-4 और TRE-5 (चौथी और पांचवीं चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा) में डोमिसाइल नीति लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग को इस संबंध में आवश्यक नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया है। TRE-4 की परीक्षा वर्ष 2025 और TRE-5 की परीक्षा वर्ष 2026 में आयोजित की जाएगी। इसके पहले STET (राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा) का आयोजन भी किया जाएगा।






















