भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज से 25% टैरिफ लगेगा। वहीं, 25% एक्सट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे हो जाएंगे और डिमांड कम हो सकती है। ऐसे में अब व्यापारी दुनिया के अन्य बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। अमेरिका भारत से 7.35 लाख करोड़ का सामान (फार्मास्यूटिकल, टेलीकॉम डिवाइस, ज्वेलरी, पेट्रोलियम और कपड़े ) आयात करता है।
अमित शाह के बिहार दौरे में बदलाव.. कल नहीं आएंगे, अब सीधे सीतामढ़ी जाएंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने मंगलवार को ही कहा था कि मैं अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाऊंगा। अब ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप से जब यह पूछा गया कि रूस से तेल खरीदने के लिए भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है जबकि चीन जैसे अन्य देश भी ऐसा ही करते हैं। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, “अभी तो सिर्फ 8 घंटे हुए हैं। देखते हैं क्या होता है। आपको और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा… आपको कई अतिरिक्त प्रतिबंध देखने को मिलेंगे।”
एक बार फिर बिहार दौरे पर पीएम मोदी.. 22 अगस्त को आयेंगे गयाजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर भारत ने जवाब दिया तो टैरिफ और बढ़ा देंगे। यानी ट्रंप ने भारत को धमकी दी है। ट्रंप के आदेश के अनुसार ये टैरिफ दो चरणों में लागू होगा। पहले चरण में 25 फीसदी टैरिफ कल यानी 7 अगस्त से लागू होगा तो वहीं दूसरा चरण 27 अगस्त से लागू होगा।
वहीं भारत ने अमेरिका के कदम को गलत करार दिया है और कहा है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने बातचीत के लिए अपने दरवाजे खुले रखे हैं। साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय उत्पादों को बनाए रखने के लिए सब्सिडी सहित कई विकल्पों पर भी विचार कर रही है।





















