इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) की अहम बैठक आज शाम दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें देर शाम दिल्ली पहुंचना है। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में उन्हें कोई औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला था, लेकिन अब बुलावा आने के बाद वे आरा से पटना लौट रहे हैं और दिल्ली रवाना होंगे।
बताते चलें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं के लिए डिनर का आयोजन किया है। बताया जा रहा है कि डिनर पार्टी तो एक बहाना है, इस मीटिंग में बिहार में चल रहे SIR प्रक्रिया को लेकर रणनीति तय की जा सकती है। इस बैठक के जरिए राहुल चाहेंगे कि इंडिया ब्लॉक के सभी बड़े नेता एक साथ रहें, जिससे सदन में सरकार को घेरने में आसानी रहे।
तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना.. INDI गठबंधन की बैठक में होंगे शामिल, EC की नोटिस का भी देंगे जवाब
इस मीटिंग में राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। इसके अलावा शरद पवार की पार्टी एनसीपी के साथ जेएमएम और दूसरे बड़े दलों के शामिल होने की संभावना है। टीएमसी और आप पार्टी के नेताओं को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। तेजस्वी यादव पहले ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं। अब मुकेश सहनी भी जायेंगे।