जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार की सत्ताधारी व्यवस्था और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज से लेकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे और अमेरिकी टैरिफ नीति तक, प्रशांत किशोर ने हर मोर्चे पर सरकार की आलोचना की। प्रशांत किशोर ने पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की तीखी आलोचना करते हुए कहा, जो भी व्यवस्था के खिलाफ खड़ा होगा, सरकार उस पर लाठी चलवाएगी।
पटना में STET की मांग कर रहे युवाओं पर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज.. CM हाउस घेरने निकले थे
उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। नीतीश कुमार की सरकार ने अब तक 80 से ज्यादा बार विभिन्न वर्गों पर लाठी चलवाई है – चाहे आशा कार्यकर्ता हों, शिक्षक, मुखिया, सरपंच या रसोइया।” उन्होंने दावा किया कि जन सुराज के आंदोलन के बाद पटना में लाठी चलाने की घटनाएं कुछ हद तक कम हुई हैं।

भाजपा के आरोप पर जवाब
भाजपा द्वारा उन्हें “नेता नहीं चोर” कहे जाने और कोर्ट के पुराने कागजात सार्वजनिक करने के आरोप पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं के चाल, चरित्र और चेहरे का तीसरा किस्त उजागर होगा। पिछली बार दिलीप जायसवाल का चेहरा दिखाया था, जिससे वह बेहोश हो गए। इस बार किसका चेहरा बेनकाब होगा, यह कल 11 बजे साफ हो जाएगा।” उन्होंने बिहार की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि “तू मेरी पीठ खुजा, मैं तेरी” की व्यवस्था यहां चल रही है। सभी मिलकर जनता को लूट रहे हैं।”
पीएम मोदी के गया दौरे पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 22 अगस्त को गया दौरे को लेकर भी प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री पहले भी बिहार आए लेकिन केवल 200-400 करोड़ की घोषणाएं करके लौट गए। कोई फैक्ट्री नहीं लगी, पलायन नहीं रुका। सहरसा से एक नई ट्रेन देकर क्या करेंगे? ताकि बिहारी मजदूर बनकर गुजरात जाएं? बिहार को ट्रेन नहीं, रोजगार और उद्योग चाहिए।” अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने पर प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी हमला किया। “जो लोग कहते थे कि ट्रंप मोदी से डरते हैं, वो अब देख लें – चीन के बाद सबसे ज्यादा टैरिफ तो भारत पर ही लगाया गया है।”