बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक पार्किंग विवाद के दौरान निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना गुरुवार देर रात जंगपुरा भोगल बाजार लेन में घटित हुई, जहां आसिफ ने अपने पड़ोसी से स्कूटी हटाने को कहा, लेकिन इसके बाद विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उन पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया।
मृतक की पत्नी के अनुसार, आसिफ कुरैशी रात करीब 11 बजे घर लौटे थे, जहां उनके घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी। जब आसिफ ने उसे हटाने को कहा, तो पड़ोसी ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन पर छुरे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पहले भी पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जो इस बार हिंसक हो गया। पुलिस अब हत्या के हथियार और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।
दिल्ली में बढ़ते पार्किंग विवादों पर सवाल
यह मामला एक बार फिर दिल्ली में पार्किंग को लेकर बढ़ते हिंसक विवादों पर सवाल खड़ा करता है। पिछले कुछ वर्षों में पार्किंग को लेकर कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई बार जानलेवा हमले भी हुए हैं।




















