नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राजधानी पटना पहुंचते ही केंद्र सरकार और विशेष रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। दिल्ली से देर शाम लौटे तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमित शाह जब भी बिहार आते हैं, तो हर बार वही बातें दोहराते हैं, जिनसे अब जनता ऊब चुकी है। तेजस्वी यादव ने कहा, “अमित शाह बिहार की तरक्की, बेरोजगारी, महंगाई या गरीबी जैसे असल मुद्दों पर बात नहीं करते। दिन भर लालू यादव और मेरे नाम की गाली देने से बिहार का भला नहीं होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक बिहार से पलायन, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याएं नहीं सुलझेंगी, तब तक असली विकास संभव नहीं है।
अनंत सिंह और आनंद मोहन ने सीएम आवास में लगाई हाजिरी.. बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज
तेजस्वी ने भाजपा पर “नकारात्मक राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति से बिहार को कुछ हासिल नहीं होने वाला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अमित शाह चाहे जितने दिन बिहार में रहें, जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है।” वहीं तेजस्वी यादव ने लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान द्वारा बिहार में ‘चौपाल’ लगाकर विकास की बात करने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा, “यह अच्छी बात है। अगर नेता जनता के बीच नहीं जाएगा तो फिर कौन जाएगा?”
बाहुबलियों से सीएम की मुलाकात पर तीखी टिप्पणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हाल में बाहुबलियों की मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने नाम लिए बिना कहा, “इन लोगों पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। ये बिना काम के लोग हैं और सिर्फ एके-47 की भाषा समझते हैं। जिनके घर से एके-47 निकलता है, उन्हें सरकार पहले पकड़ती है और बाद में छुड़वाती है।” तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब सब कुछ समझती है। उन्होंने दो टूक कहा, “इन लोगों के बारे में बात करने का काम हमारे प्रवक्ता करेंगे। ये लोग हमारे स्तर के नहीं हैं।”