बिहार की सियासत में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मुलाकातों का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में मंत्री अशोक चौधरी मंगलवार को पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर चर्चा हुई। बातचीत के बाद अनंत सिंह ने अशोक चौधरी को अपने यहां पाले गए लाखों रुपये की कीमत वाले भैंस भी दिखाए, जो अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं।
सुप्रीमकोर्ट की बात भी नहीं मान रहा.. तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर साधा निशाना
लगातार हो रही हाई-प्रोफाइल मुलाकातें
माना जा रहा है कि अनंत सिंह जदयू के बड़े नेताओं के साथ टिकट को लेकर लगातार संपर्क में हैं। इससे पहले, वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से भी उनके आवास पर भेंट की थी। राजनीतिक हलकों में इन मुलाकातों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अनंत सिंह विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयारी कर रहे हैं और जदयू से तालमेल बनाने की कोशिश में हैं।

सियासी अटकलें गर्म
लगातार हो रही इन हाई-प्रोफाइल बैठकों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। समर्थकों का मानना है कि अनंत सिंह की वापसी किसी बड़े राजनीतिक समीकरण का हिस्सा हो सकती है, जबकि विरोधी इसे सिर्फ चुनावी स्टंट मान रहे हैं।






















