Chirag Paswan on Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए छोड़ने का कोई इरादा नहीं रखते। चिराग ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, एनडीए से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने अकेले सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की चर्चाओं को भी खारिज कर दिया।
गुरुवार को एक समाचार वेबसाइट में प्रकाशित इंटरव्यू के हवाले से खबर चली थी कि चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर पूरे बिहार में अकेले चुनाव लड़ेंगे। इस रिपोर्ट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। हालांकि, देर रात दिल्ली से पटना लौटते समय एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चिराग ने इस खबर को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि जिस चैनल ने यह दावा किया था, उसने बाद में खुद स्पष्टीकरण भी जारी किया।
चिराग ने कहा कि एनडीए से उन्हें अलग करने की कोशिशें विपक्ष की रणनीति का हिस्सा हैं, क्योंकि विपक्ष जानता है कि एकजुट एनडीए के रहते बिहार में सत्ता परिवर्तन की संभावना बेहद कम है। उनके मुताबिक, 2020 जैसी राजनीतिक स्थिति दोबारा पैदा करने की कोशिशें नाकाम रहेंगी, क्योंकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह किसी भी तरह एनडीए में दरार डालना चाहता है ताकि अपनी राह आसान बना सके। लेकिन इस बार न केवल एनडीए एकजुट रहेगा, बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड भी बनाएगा। चिराग ने दावा किया कि आगामी चुनाव के बाद लोजपा (रामविलास) सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।






















