Jamalpur Howrah Vande Bharat Express: बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुरवासियों के लंबे इंतजार के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर अब हकीकत बनने जा रहा है। शनिवार 16 अगस्त को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह नई सेवा पूरी तरह नई ट्रेन नहीं है, बल्कि पहले से चल रही भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है, जिसे अब जमालपुर तक जोड़ दिया गया है।
पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अनुसार, इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग काफी समय से हो रही थी। अब इस फैसले से मुंगेर, जमालपुर और आसपास के यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा। वर्तमान में जमालपुर से हावड़ा की यात्रा कवि गुरु एक्सप्रेस या अन्य ट्रेनों से 9-10 घंटे में पूरी होती है, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को सिर्फ साढ़े 6 घंटे में तय करेगी।
रेलवे ने बताया कि जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी, जबकि शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा। उद्घाटन के बाद 17 अगस्त से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा। ट्रेन जमालपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर भागलपुर, बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुर हाट और बोलपुर एस निकेतन होते हुए रात 10.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे जमालपुर पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए एसी चेयर कार का किराया 1290 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2335 रुपये तय किया गया है।






















