Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की परिभाषा को ही उलझा दिया है. कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है. इस रिश्ते का अजीब मोड़ तब सामने आया जब साली ने अपने जीजा से प्रेम संबंध बना लिया और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि साली की बड़ी बहन, जो खुद जीजा की पत्नी है, इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गई है. उसने कहा कि बहन को सौतन बनाकर एडजस्ट कर लेगी. दूसरी ओर, साली के पति ने भी चौंकाने वाला बयान दिया. उसने कहा कि अगर उसकी पत्नी नेहा जीजा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा भी उसके साथ रह सकती है, ताकि उसके भी बच्चों की देखभाल हो सके.
कहानी की शुरुआत साल 2019 में हुई जब संतोष की शादी बनसारा गांव की नेहा से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हुए लेकिन आर्थिक तंगी और काम की तलाश में संतोष पुणे चला गया. लंबे समय तक पति से दूर रहने और तन्हाई में नेहा का लगाव अपने जीजा प्रवेश दास से हो गया. नेहा मायके जाती थी और वहीं जीजा से मुलाकातें बढ़ीं. धीरे-धीरे मोबाइल पर बातचीत और मुलाकातों ने रिश्ते को प्रेम प्रसंग में बदल दिया. इस दौरान उनकी प्राइवेट तस्वीरें भी वायरल हो गईं जिससे विवाद और गहरा गया.
जब संतोष ने तस्वीरें देखीं तो तुरंत घर आया और पत्नी को अपने साथ चलने को कहा, लेकिन नेहा ने पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया. उसने जीजा प्रवेश के साथ रहने की जिद ठान ली. जब प्रवेश की पत्नी पूजा से इस मामले पर सवाल किया गया तो उसने भी आश्चर्यजनक जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी बहन को सौतन मानकर उसी घर में रख लेगी क्योंकि संतोष अपनी पत्नी की ठीक से देखभाल नहीं करता है.





















