Bihar Crime News: बिहार में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के मरई गांव में हुई गोलीबारी ने एक बार फिर से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना में 22 वर्षीय छात्र शिवम कुमार की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिवम ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था और हाल के दिनों में अपने घर पर ही रह रहा था.
परिजनों का कहना है कि देर रात शिवम को एक अज्ञात कॉल आया, जिसके बाद वह अपनी बाइक से घर से निकला. घर से मुश्किल से 200 मीटर ही दूर पहुंचा था कि घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली उसके सिर और पैर में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गांव में गोलियों की आवाज सुनते ही दहशत फैल गई और लोग घटनास्थल पर दौड़े. ग्रामीणों की सूचना पर महिषोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के दादा ने बताया कि शिवम का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वह एक सामान्य छात्र की तरह पढ़ाई करता था और परिवार को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उसकी हत्या क्यों की गई. पुलिस शुरुआती जांच में व्यक्तिगत रंजिश की आशंका जता रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. हाल ही में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. कुचायकोट में शराब माफियाओं ने होमगार्ड जवान को गोली मार दी थी. राजधानी पटना समेत राज्यभर में हो रही घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है.






















