Bihar Crime News: बिहार में अपराध और रहस्यमयी घटनाओं की कड़ी लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले का है, जहां शनिवार की सुबह दाउदनगर स्थित मौलाबाग पटना मेन कैनाल नहर से 14 साल की लड़की का शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के तेंदुआ हरकेश गांव निवासी सोनाली कुमारी के रूप में हुई है. यह वही लड़की है जो 15 अगस्त से लापता थी और परिजनों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सोनाली डिहरा स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान गई थी, जहां झंडा फहराने का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद जब वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में एक मानसिक रूप से अस्थिर युवक ने उससे मारपीट की. इस घटना से डरकर सोनाली भागी, लेकिन इसके बाद वह कहां गई और कैसे नहर तक पहुंची, इसका कोई प्रत्यक्ष गवाह सामने नहीं आया. उसी दिन शाम तक घर न लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
शनिवार की सुबह जब स्थानीय लोग मौलाबाग नहर की ओर टहलने गए, तो उन्होंने सोनाली का शव पानी में तैरता हुआ देखा. सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए. इसके बाद तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. दाउदनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और घटना की हर एंगल से जांच की जाएगी. अभी यह साफ नहीं है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी ने जानबूझकर सोनाली को नहर में धकेला.
गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है. 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन घर से निकली मासूम सोनाली की लाश नहर से मिलने पर पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है.






















