Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग की स्पेशल इनटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया ने 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटाकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस इस मुद्दे को अब जन आंदोलन का रूप दे रही है। राहुल गांधी 17 अगस्त से औरंगाबाद से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे।
राहुल गांधी की यात्रा का रूट और कार्यक्रम
17 अगस्त की शाम राहुल गांधी औरंगाबाद जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे। बारुण में स्वागत के बाद वे रमेश चौक पर आमसभा करेंगे। उसी रात वे बभनडीहा स्पोर्ट्स ग्राउंड में रुकेंगे। 18 अगस्त को वे अंबा चौक पर सभा को संबोधित करेंगे और देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा को गया जिले की ओर बढ़ाएंगे।
तेजस्वी यादव की मौजूदगी से बढ़ेगा सियासी असर
इस यात्रा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी के साथ नजर आएंगे। विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस इस अभियान के जरिए अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है, लेकिन जनता का समर्थन जुटा तो इसका फायदा राजद और पूरे इंडिया गठबंधन को भी मिल सकता है।
भाजपा बनाम इंडिया गठबंधन का नया मोर्चा
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा एसआईआर प्रक्रिया के बहाने गरीब और अल्पसंख्यक मतदाताओं को मताधिकार से वंचित कर रही है। वहीं भाजपा इसे कांग्रेस का सियासी नाटक बता रही है। यानी यह यात्रा भाजपा बनाम इंडिया गठबंधन की सीधी जंग को और तेज करेगी।
किसे मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ?
- कांग्रेस: राहुल गांधी इस यात्रा से बिहार में पार्टी को फिर से खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं।
- राजद: तेजस्वी यादव की मौजूदगी गठबंधन की एकजुटता दिखाएगी और मुस्लिम-यादव वोट बैंक को मजबूत करेगी।
- भाजपा: भाजपा इसे प्रोपेगेंडा कहकर पलटवार करेगी और अपने कोर वोटर को एकजुट रखने की कोशिश करेगी।






















