राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा कल से सासाराम से शुरू होने जा रही है, लेकिन उनके कार्यक्रम को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। कार्यक्रम के कन्वेनर और बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया है कि रोहतास जिला प्रशासन जानबूझकर बाधा डाल रहा है और शहरी क्षेत्र में सभा एवं हेलीकॉप्टर उतरने की परमिशन नहीं दे रहा है।
प्रशासन पर गंभीर आरोप
सुधाकर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रही है और चाहती है कि जिला मुख्यालय में राहुल गांधी का कार्यक्रम न हो।” उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर देर शाम तक अनुमति नहीं मिलती, तो राहुल गांधी बिना परमिशन के ही सासाराम जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतरेंगे।
वोट अधिकार यात्रा पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान.. कहा- जनता को सारी सच्चाई बतायेंगे
तय कार्यक्रम और संशय
जानकारी के अनुसार, एसपी जैन कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया है, जहां राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उतरना है। इसके बाद वे वाहन से डिहरी ऑन सोन के सुअरा में सभा करेंगे और वहां से औरंगाबाद की ओर प्रस्थान करेंगे। फिलहाल, जिला मुख्यालय सासाराम में उनके कार्यक्रम पर रोक जैसी स्थिति है।
‘गुंडागर्दी’ का आरोप
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने जिला प्रशासन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा जिला प्रशासन गुंडागर्दी पर उतर आया है। चूंकि यह प्रदर्शन चुनाव आयोग के खिलाफ है, इसलिए जानबूझकर कार्यक्रम को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।”






















