SIR के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हो गई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा हो रही है। इसमें लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। राहुल गांधी सासाराम में मंच पर पहुंचे, वोट अधिकार यात्रा में महागठबंधन की राजद और लेफ्ट के भी नेता पहुंचे। तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार रैली की यात्रा में बोलना शुरू किया।
तेजस्वी यादव ने कहा- वोट का राज मतलब छोट का राज, कहा- हमारे बाबा साहेब अंबेडकर ने सबको ये ताकत दी। गरीब से गरीब, कमजोर से कमजोर, अमीर और ताकतवर को वोट देने के अधिकार देने का काम हमारे संविधान ने किया। लेकिन भाजपा के लोग जो काम खुद नहीं करते, वो चुनाव आयोग से करवाते हैं। वो आपसे आपका वोट देने का अधिकार छीनने का काम कर रहे हैं।
‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू.. मंच पर खरगे-लालू समेत सभी बड़े नेता मौजूद
कई जिंदा लोगों का नाम काट दिया गया। उनको हमलोगों ने सुप्रीम कोर्ट भेजा और बताया कि चुनाव आयोग कितनी बदमाशी कर रही है बीजेपी के इशारे पर। जिनको चुनाव आयोग ने मृत घोषित किया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी। आपके वोट की चोरी नहीं की जा रही, बल्कि डकैती डाली जा रही है। मोदी जी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, यहां खैनी के साथ चूना रगड़ कर चबा दिया जाता है। बिहार का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है। मोदी जी ये सुन लीजिए
वीआईपी नेता मुकेश साहनी ने वोटर अधिकार यात्रा की सभा को संबोधन किया। उन्होंने कहा कि मजबूती से वोट के अधिकारी का संघर्ष जारी रखना है। मुकेश ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा महा गठबंधन की सरकार बनेगा।






















