INDIA Bloc Vs ECI: वोट चोरी और बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग के जवाब पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने पलटवार किया है। कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई प्रेसवार्ता में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जवाबदेही से भाग रहा है। गौरव गोगोई ने कहा कि कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों पर सवाल उठाए, जबकि उन्हें ये बताना चाहिए था कि वे SIR जल्दबाजी में क्यों कर रहे हैं। वे चुप थे कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बीच 70 लाख नए मतदाता कैसे जुड़े। यह स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ऐसे अधिकारियों के अधीन है जो निष्पक्ष नहीं हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा या सरकार को निर्देश करेगा कि उनपर कार्रवाई हो। जिस समय मुझे नोटिस मिला था नोटिस के समय के अंदर अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से हम केवल 18,000 हलफनामे बनवा सके। अगर हमारे पास और समय होता तो और हलफनामे होते। 18,000 हलफनामे देने के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं हुई है तो चुनाव आयोग पर कौन भरोसा करेगा।”
चुनाव आयोग ने वोट चोरी की है.. AAP सांसद संजय सिंह और राजद ने ECI पर साधा निशाना
वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग राहुल गांधी से बार-बार हलफनामा मांग रहा है, लेकिन हम 2018 में ही कई बार चुनाव आयोग को शिकायत के साथ हलफनामा दे चुके हैं। मगर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आयोग हमारी शिकायतों को नजरअंदाज करता है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा कठपुतली का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक था। चुनाव आयोग का काम विपक्ष पर हमला करना नहीं है। मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय से मैं कहती हूं कि आप अपने राजनीतिक आकाओं के पास वापस चले जाएं।






















