Anand Mishra Joins BJP: पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को अलविदा कहकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। बिहार विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं की राजनीतिक अदला-बदली अब चरम पर है, और मिश्रा की एंट्री से बीजेपी को ज़मीनी स्तर पर मज़बूती मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में एक भव्य आयोजन के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आनंद मिश्रा के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह घटनाक्रम न केवल जन सुराज पार्टी के लिए एक झटका है, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के समीकरणों को भी गहराई से प्रभावित करने वाला है।

आनंद मिश्रा, जिन्होंने हाल ही में स्वतंत्र रूप से बक्सर से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी, अब भाजपा के साथ एक नई राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वह भाजपा से टिकट की अपेक्षा नहीं रखते, बल्कि संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने आए हैं। मिश्रा का यह कदम, जन सुराज पार्टी के युवा चेहरों में से एक को खोने जैसा है। बता दें कि प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की यूथ विंग की जिम्मेदारी सौंपी थी, पर पिछले कुछ समय से वे PK के अभियानों से दूरी बनाए हुए थे।
LIVE: राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों से मिलकर यात्रा को दिया नया रंग, नवादा में उमड़ा जनसैलाब
इस मौके पर नागमणि कुशवाहा ने भी बगैर शर्त भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उनका कहना था कि अब वे सिर्फ बीजेपी नेतृत्व के आदेशों का पालन करेंगे और कुशवाहा समाज को पूरी तरह एनडीए के पक्ष में लामबंद करेंगे। नागमणि बिहार-झारखंड की राजनीति में पिछड़ों की दमदार आवाज माने जाते हैं और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक संपन्न, 16 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, जानिए क्या हुए फैसले
इन चेहरों के भाजपा में आने से पार्टी को न केवल जातीय समीकरणों में बढ़त मिलेगी, बल्कि PK के मिशन बिहार को भी बड़ा झटका लगेगा। खासकर बक्सर और आस-पास की सीटों पर आनंद मिश्रा की पकड़ और नागमणि का सामाजिक प्रभाव बीजेपी की रणनीति को धार देने वाला है।






















