Gaya Delhi Amrit Bharat train: बिहार के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। गया-नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही अमृत भारत ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया से इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर गया और सासाराम रेलवे स्टेशनों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन का नियमित संचालन 28 अगस्त से शुरू होगा। गया से यह ट्रेन हर रविवार और गुरुवार को खुलेगी, जबकि दिल्ली से यह सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। इससे दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के जिलों के लोगों को सीधी और किफायती सुविधा मिलेगी।
टाइम टेबल के अनुसार, अमृत भारत ट्रेन गया से शाम 4:30 बजे खुलेगी और सासाराम शाम 5:44 बजे पहुंचेगी, 5:46 बजे वहां से रवाना होगी। इसके बाद यह भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टुंडला और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:07 बजे सासाराम पहुंचेगी, 7:09 बजे वहां से गया के लिए रवाना होगी।
अमृत भारत ट्रेन की खासियत यह है कि इसमें केवल सामान्य और स्लीपर क्लास के कोच होंगे। इसका उद्देश्य आम यात्रियों को सस्ती और बेहतर सुविधा देना है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन से गया, सासाराम और आसपास के जिलों के लोगों को दिल्ली यात्रा में काफी राहत मिलेगी।





















