मुंबई में खराब मौसम के चलते सड़कें और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिसका असर हवाई उड़ानों पर भी दिख रहा है। कई फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं और कुछ के रूट बदले गए हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के रनवे का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एअर इंडिया (AIR India) के पायलट कैप्टन नीरज सेट्ठी की कुशलतापूर्वक विमान लैंडिंग कराने के लिए प्रशंसा हो रही है।
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से खराब मौसम के कारण सड़कें, ट्रेनें और ट्रैफिक ठप पड़ गया है। तेज बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है। मुंबई में कई फ्लाइट्स रद कर दी गईं हैं, तो कुछ के रूट डायवर्ट हो गए हैं। इसी बीच मुंबई एअरपोर्ट के रनवे से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
कैप्टन नीजर सेट्ठी की हो रही तारीफ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए एअर इंडिया के पायलट ने कैप्शन में लिखा, “मुंबई में भारी बारिश के दौरान एअरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग। इतनी कम दृश्यता में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाने के लिए कैप्टन नीरज सेट्ठी को सलाम।”




















