बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की कानून-व्यवस्था (Law and Order Crisis Bihar) एक बार फिर सुर्खियों में है। विपक्षी दल इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने लगे हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन पर सीधा हमला बोल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हालिया दिनों में हुई लगातार हत्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखे शब्दों में निशाना साधा है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी पोस्ट में लिखा कि “बेसुध और थके हारे मुख्यमंत्री की अगुवाई में ‘विजयी होकर सम्राट बने बीजेपी के गुंडे’ अब बिहार में खून की नदियां बहा रहे हैं। अचेत और बीमार मुख्यमंत्री को होश तक नहीं है कि सत्ता संरक्षित अपराधी अब सीधे घरों में घुसकर लोगों की हत्या कर रहे हैं।”
Chirag Paswan बहनोई Arun Bharti का बयान.. NDA संग मजबूती, Rahul-Tejashwi पर सीधा वार
तेजस्वी के इस बयान ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने हाल में हुए कई हत्या के मामलों की लिस्ट जारी कर सवाल उठाया कि जब अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं और घर में घुसकर लोगों की जान ले रहे हैं, तब सरकार चुप क्यों है।
राजधानी पटना से लेकर कटिहार, सिवान, बेगूसराय और गोपालगंज तक हाल के दिनों में हत्या की वारदातें लगातार सामने आई हैं। ताजा घटनाओं में भाई-बहन की हत्या, डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या, महिला की हत्या और अपहरण के बाद युवक की हत्या जैसे मामले शामिल हैं। उन्होंने आगे सभी अपराध के मामले को भी गिनाया है- ये है ताजा अपराध की ताजा खबर!
- पटना में भाई-बहन की हत्या
- मधेपुरा में युवक की हत्या
- कटिहार में किसान की हत्या
- समस्तीपुर में महिला की हत्या
- बांका में युवक की गोली मार हत्या
- बेगूसराय में युवक की अपहरण बाद हत्या
- भभुआ में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
- सिवान में 25 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या
- पटना में डिलीवरी बॉय की घर में घुस गोलीमार हत्या
- गोपालगंज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने की युवक की हत्या
- मोतिहारी में घर में घुसकर गोली मार महिला की हत्या
- गोपालगंज में माफिया ने एक्साइज कान्स्टेबल की हत्या
- पटना के बाढ़ में घर में सो रहे युवक की गोली मार हत्या
- सीतामढ़ी में डबल मर्डर, 2 युवकों की गोली मारकर हत्या






















