Bihar Flood Relief 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित लाखों परिवारों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए राहत पैकेज के तहत साढ़े छह लाख से अधिक परिवारों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के जरिए 7000-7000 रुपये की राशि भेजी है। कुल 456 करोड़ 12 लाख रुपये का यह भुगतान सीएम नीतीश कुमार ने एक क्लिक के साथ पटना स्थित 1, अणे मार्ग से ‘संकल्प’ कार्यक्रम के दौरान शुरू किया।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “आज 6 लाख 51 हजार 602 बाढ़ प्रभावित परिवारों को 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 456 करोड़ 12 लाख रुपये की राहत राशि सीधे बैंक खाते में अंतरित की गई है। राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है और बिहार सरकार लगातार उनके हित में काम कर रही है।”
यह राहत ऐसे समय दी गई है जब हाल ही में गंगा और अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि से 12 जिलों के 66 प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार और नालंदा जिले इससे प्रभावित हुए हैं। कुल मिलाकर लगभग 38 लाख की आबादी बाढ़ की मार झेल रही है।
Law and Order Crisis Bihar: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर वार, सत्ता संरक्षित अपराधियों ने..
सरकार ने अब तक 2.19 लाख पॉलीथीन शीट्स और 57 हजार 639 ड्राई राशन पैकेट वितरित किए हैं। साथ ही 14 राहत शिविरों में करीब 15 हजार लोग रह रहे हैं, जबकि सामुदायिक रसोई केंद्रों में 85 लाख से ज्यादा लोग भोजन कर चुके हैं। शिविरों में पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने 13 अगस्त को प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और 14 अगस्त को हवाई सर्वेक्षण भी किया था। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राहत कार्य सिर्फ शुरुआत है क्योंकि सितंबर में भारी वर्षा और नदियों का जलस्तर और बढ़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि पूरी सतर्कता के साथ आगे भी बाढ़ पीड़ितों की मदद जारी रखें।






















