Raghunathpur Hot Seat Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। सिवान की राजनीति में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा रघुनाथपुर सीट की हो रही है। वजह साफ है—पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने आधिकारिक रूप से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन ने इसे और मजबूत कर दिया जब सिटिंग विधायक हरिशंकर यादव ने पगड़ी बांधकर ओसामा के सिर पर आशीर्वाद की मुहर लगा दी।
इस मंच से हरिशंकर यादव भावुक हो उठे और कहा कि शहाबुद्दीन परिवार ने उन्हें दो बार विधायक बनने का मौका दिया था, अब उनकी बारी है कि वे ओसामा शहाब को जीत दिलाएं। उनके इस ऐलान के साथ ही साफ हो गया कि आरजेडी से ओसामा की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने खुद उन्हें तैयारी का हरी झंडी दे दी है। यही बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी सम्मेलन में दोहराई।
Rajesh Ram statement on Voter List Bihar: कांग्रेस का बीजेपी और पीएम मोदी पर बड़ा हमला
दरअसल, अप्रैल में ही शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से चुनाव लड़ाने की इच्छा जताई थी। अब जिस तरह से पार्टी के बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है, उससे यह सीट सीधे शहाबुद्दीन परिवार की ओर झुकती दिख रही है। लेकिन मुकाबला आसान नहीं होगा। इसी सीट से एलजेपीआर नेता रईस खान भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो खान ब्रदर्स और शहाबुद्दीन परिवार की अदावत सीधी चुनावी जंग में बदल जाएगी।
रईस खान और ओसामा शहाब का राजनीतिक टकराव पहले से सुर्खियों में रहा है। एमएलसी चुनाव के दौरान रईस खान ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया था, जिसमें ओसामा समेत कई नाम सामने आए थे। ऐसे में दोनों का आमने-सामने चुनाव लड़ना मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना देगा।






















