Bihar NIA Raid: बिहार में गुरुवार की सुबह अचानक उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वैशाली जिले के हाजीपुर में तड़के करीब 4:30 बजे छापेमारी शुरू की। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई एके-47 से जुड़े पुराने मामले की जांच से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के डाक बंगला चौक निवासी राजू राय के घर पर एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में तलाशी ले रही है।
एनआईए की इस रेड ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। आसपास के लोग सुबह से ही छापेमारी स्थल के बाहर जुटे हैं और हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर इतने साल पुराने हथियार मामले में अब नए सिरे से जांच क्यों तेज की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसी को इस केस से जुड़े कुछ अहम इनपुट मिले हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
एनआईए की यह छापेमारी सिर्फ हाजीपुर तक सीमित नहीं है। बिहार के अन्य जिलों में भी टीमों की सक्रियता की खबर है। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन का मकसद उन कड़ियों को खंगालना है, जो अवैध हथियारों की सप्लाई और नेटवर्क से जुड़ी हुई हो सकती हैं।





















