बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने अपने सियासी अभियान को और धार दे दी है। वोटर अधिकार यात्रा अब नए मोड़ पर है, जहां सिर्फ जनसभाओं और रैलियों तक सीमित रहने के बजाय यह आंदोलन घर-घर पहुंचने की तैयारी कर रहा है। गठबंधन के कार्यकर्ता अब मतदाताओं को सीधे जोड़ने के लिए घर-घर जाकर “अधिकार पर्चा” बांटेंगे। इस पर्चे में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय से जुड़े वादों को विस्तार से शामिल किया गया है।
बिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई: हाजीपुर में एके-47 मामले से जुड़े सबूत तलाशती जांच एजेंसी
गुरुवार को इस यात्रा का पांचवां दिन शेखपुरा से शुरू होगा, जहां पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। यात्रा के दौरान मुंगेर में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम तय है। बुधवार को यात्रा का विश्राम दिन रहा, लेकिन गुरुवार से यह फिर रफ्तार पकड़ रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय दिल्ली में उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी गतिविधियों में व्यस्त हैं और माना जा रहा है कि गुरुवार शाम से वे यात्रा में शामिल होंगे।
इसी बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी 28 अगस्त को इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का साथ इस आंदोलन को नई ताकत देगा और वोट चोरी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का संघर्ष और मजबूत होगा।
गठबंधन के पर्चे में सभी प्रमुख नेताओं की तस्वीरें और वादे शामिल हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ वाम दलों के नेता दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा महासचिव डी राजा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी जगह दी गई है। पर्चे में “कमाई, दवाई, पढ़ाई और सामाजिक न्याय” जैसे मुद्दों को मुख्य आधार बनाया गया है और संकेत दिए गए हैं कि इसी रूपरेखा के इर्द-गिर्द चुनावी घोषणा पत्र भी तैयार होगा।






















