PM Modi Bihar Visit: बिहार की सियासत इन दिनों लगातार गर्म है। जहां विपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर सत्तापक्ष को घेर रहा है, वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आ रहे हैं। 22 अगस्त को उनके इस दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति और विकास दोनों ही केंद्र में आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा गया और बेगूसराय जिले के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी गया जी में करीब 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: वोट चोरी से बनी सरकार जनता की नहीं हो सकती..
बोधगया, जिसे भगवान बुद्ध की पवित्र धरती कहा जाता है, वहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि विश्व के सबसे प्रिय नेता जब बिहार की धरती पर आ रहे हैं, तो स्वागत ऐतिहासिक होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभास्थल का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए।
वहीं, केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देकर जाते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के साथ मिलकर चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के लिए हमेशा दिल खोलकर मदद की है और इस बार भी यह परंपरा जारी रहेगी।






















