Tej Pratap Yadav Bihar: बिहार की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है, जब राज्य के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बेगूसराय दौरे से पहले मीडिया से बातचीत की। उन्होंने साफ कहा कि जनता ही यह तय करेगी कि चुनाव कौन लड़ेगा और किस सीट से लड़ेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं जनता के बीच जा रहा हूं, इसमें गलत क्या है? मैं नेता हूं और जनता के बीच रहना मेरा धर्म है।
तेज प्रताप यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। बेगूसराय लोकसभा सीट पर पहले से ही राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले की चर्चा होती रही है। माना जाता है कि यहां से बीजेपी, सीपीआई और आरजेडी तीनों दल अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। तेज प्रताप यादव के बेगूसराय दौरे को राजनीतिक संकेतों के तौर पर देखा जा रहा है।






















