पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लगातार बारिश और नदियों के उफान से हालात बिगड़ गए हैं। प्रशासन ने 24 से 27 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी किया है। अब तक 19 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
सबसे ज्यादा खतरा सतलुज और रावी नदी किनारे बसे इलाकों को है। कसूर, ओकारा, पाकपट्टन, बहावलनगर और वहारी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।राहत शिविरों में दवाइयाँ, टीके और जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। लोगों से नदियों के पास न जाएं और इमरजेंसी में हेल्पलाइन 1129 पर संपर्क करने की अपील की गई है।
दूसरी तरफ गिलगित-बाल्टिस्तान (GB) में ग्लेशियर फटने से बाढ़ आई है। घिजर जिले के तलिदास गांव में 3000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। पाकिस्तान में 2010 के बाद यह सबसे बड़ा ग्लेशियर हादसा बताया जा रहा है।






















