Prashant Kishor Vs Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और खासकर पार्टी के वरिष्ठ नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में राहुल गांधी की कोई औकात नहीं है और न ही जनता उन्हें गंभीरता से लेती है। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि कांग्रेस यहां राजद की पिछल्लगू बन चुकी है और महागठबंधन की राजनीति केवल राजद के इर्द-गिर्द घूमती है।
राहुल गांधी रविवार को पूर्णिया और अररिया में “वोटर अधिकार यात्रा” के तहत पहुंचे थे। यहां उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के साथ सड़क पर यात्रा निकाली और प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और बीजेपी पर हमला बोला। लेकिन प्रशांत किशोर ने इस पूरी कवायद को बेमानी बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की मौजूदगी का कोई असर नहीं पड़ने वाला।
मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को गंभीरता से कोई नहीं लेता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सभाओं में भीड़ केवल महागठबंधन की पूरी ताकत लगाने पर ही जुटती है, लेकिन यह भीड़ असल जनसमर्थन का संकेत नहीं है। पीके ने दावा किया कि उनके जनसुराज अभियान की गांवों में होने वाली सभाओं में उतनी ही नहीं बल्कि उससे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है।
प्रशांत किशोर के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां महागठबंधन राहुल गांधी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का दावा कर रहा है, वहीं प्रशांत किशोर का कहना है कि कांग्रेस की भूमिका केवल सांकेतिक है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस और राहुल गांधी “जंगलराज के समर्थक” बन चुके हैं।






















